Love Poetry In Hindi | Love Poem in Hindi | प्रेम कविता 2024
Love poetry in hindi and love poem in hindi divines to every language that expresses true love and expressing emotions. It explores the magic related to your soul and the enchanting experience of heart and soul. Love poems in Hindi express the deepest inside feelings of the heart and emotions of the soul towards the dearest person. Love poetry in Hindi and love poems in Hindi provide a platform for individuals to express their love in a meaningful way.
Love poems in Hindi celebrate beauty and joy and express our love. Love poetry in Hindi and love poems in Hindi are the blissful experiences of love. Loves poems in Hindi bring emotions to life. When you write love poems in Hindi it allows the people to communicate their love to their beloved. Love poems in Hindi serves to deepen the emotional connection and feelings between the two people who love each other.
Love Poetry In Hindi
देखा तो तुझे जब पहली बार मैंने,
अपनी आंखों पर न किया था एतबार मैंने,
क्या होता है कोई इतना भी खूबसूरत,
यही पूछा था खुदा से बार-बार मैंने।
तेरे नीले नीले नैनो ने किया था काला जादू मुझ पर,
यूं ही तो नहीं खो दिया था करार मैंने।
कायदा इश्क जब से पड़ा है,
इल्म बस इतना बचा है मुझ में,
फकत नाम तेरा मैं लिख लेता हूं, पढ़ लेता हूं।
आग बरसे चारों तरफ इस जमाने के लिए,
मेरी आंखों की नमी में हो पनाह किसी को छिपाने के लिए।
वो है खुदगर्ज बड़ी मैं जानता हूं,
लौट आएगी फिर से खुद को बचाने के लिए।
मिजाज हो गए तल्ख जब मतलब निकल गया,
ना हुई दुआ कबूल तो मजहब बदल गया।
वो जो कहते थे कि मेरी चाहत कि खुदा तुम हो,
कभी बदली उनकी चाहत कभी खुदा बदल गया।
चल मान लिया कोई तुझसे प्यारी नहीं होगी,
पर शर्त लगा लो तुम से भी वफादारी नहीं होगी।
तेरी बेवफाई ने मेरा इलाज कर दिया है,
पक्का अब हमें फिर से इश्क की बीमारी नहीं होगी।
प्यार जब भी हुआ तुमसे ही हुआ,
कोशिश बहुत की मैंने किसी और को चाहने की।
एक तो तेरा इश्क था ही और एक मैंने आ पकड़ा,
अब कोई कोशिश भी ना करना मुझ को बचाने की।
यह जो आज हम उजड़े उजड़े फिरते हैं,
हसरतें बहुत थी हमें भी दुनिया बसाने की।
मुझे आज भी तुमसे कोई गिला नहीं है,
दस्तूर ही कहां बचा है मोहब्बत निभाने का।
इस शहर में मुर्दों की तादाद बहुत है,
कौन कहता है कि ये आबाद बहुत है,
जुल्मों के खिलाफ यहां कोई नहीं बोलता,
बाद में करते सभी बात बहुत हैं।
मेरे छोटे से इस दिल में जज्बात बहुत हैं,
नींद नहीं है आंखों में ख्वाबों की बरसात बहुत है।
राह नहीं, मंजिल नहीं, पैर नहीं कुछ भी नहीं,
मुझे चलने के लिए तेरा साथ बहुत है।
दूर होकर भी तू मेरे पास बहुत है,
सगा तो नहीं मेरी पर तू खास बहुत है।
जिनकी टूट चुकी उनको छोड़ो बस,
हमें तो आज भी उनसे आस बहुत है।
Written By : Pradeep Kumar
Hindi Poems On Love – प्रेम कविता
भरी भरी सी हैं ज़िन्दगी, भावो में बहने लगा हूँ
हाँ मैं तेरे प्यार में फिर से पड़ने लगा हूँ
सोचा रुक जाएगी ज़िन्दगी, जब उसने मेरे दिल को तोडा
लेकिन तूने आके मेरी ज़िन्दगी में इसका टुकड़ा टुकड़ा जोड़ा
सपने लेने छोड़ दिया था, लगा था तनहा सा रहने
अब तू मिली ज़िन्दगी में और तेरे सपने के सागर में लगा हूँ बहने
भरी भरी सी हैं ज़िन्दगी, भावो में बहने लगा हूँ….
चली गयी थी चेहरे की हंसी आने लगे थे दुःख
तुम मिली ज़िन्दगी में अब सच हैं सारे सुख
प्यार एक शब्दो का खेल हैं. ऐसा लगा था सबसे कहने
आज तो फिर से प्यार हो गया और लगा हूँ तेरे ख्वाबो में रहने
भरी भरी सी हैं ज़िन्दगी, भावो में बहने लगा हूँ….
Shyam Lahoti
Loves Poem In Hindi
तू बस यूं ही सामने से आया जाया कर,
मुझे चाहे ना देख पर मुस्कुराया कर।
तेरे आने से पहले मुझे तेरी आहटें भी महसूस होती हैं, इतनी मोहब्बत कम तो नहीं।
नहीं दरख्वास्त कि आ बैठ मेरे सामने,
और कर गुफ्तुगू जैसे करते हैं ये जहां वाले,
और मुस्कुरा के मेरा हाल ही ले पूछ।
इतनी मोहब्बत कम तो नहीं।
तुझे देखा करूं तो ऐसे तू मुस्कुराती रहना,
तुझसे बिन जताए मैं इश्क कर बैठू।
इतनी मोहब्बत कम तो नहीं।
रहो मशगूल चाहे तुम किसी भी महफिल में,
तुझे देखूं, तुझे सोचूं, तुझे चाहूं,
इतनी मोहब्बत कम तो नहीं।
मेरे जाने के बाद वो भी मुझे छुप-छुप कर देखती तो है,
थोड़ी ही सही पर वो मोहब्बत करती तो है।
इतनी मोहब्बत कम तो नहीं।
वो इस तरह तो बोलती बहुत है,
महफिलों में खिलखिलाती भी बहुत है,
पर जब भी हो हम से आंखें चार,
खुदा कसम वो शर्माती बहुत है।
इतनी मोहब्बत कम तो नहीं।
Written By : Adarsh Srivastava
Romantic Poem in Hindi, Hindi Poems on Love
जो कह ना पाई बात तुमसे, आज फिर कैसे कहूँ
होंठो पर ही है रखी, ज़ज़्बात तुमसे क्या कहूँ
वो पहली झलक, कमसिन अदा
वो झुकती पलक, गालों पर हया
तेरे दीदार का असर कुछ इस तरह मुझ पर हुआ
मुझमे मैं अब मैं नहीं, तू ही तू बस तू रहा
है दब गई जो बात दिल में, आज फिर कैसे कहूँ
खता दिल से हुई है दिल ही भुगते
इलज़ाम तुझपे क्या मढ दूँ
जो कह ना पाई बात तुमसे, आज फिर कैसे कहूँ
होंठो पर ही है रखी, ज़ज़्बात तुमसे क्या कहूँ
है तुम्हे इंकार फिर भी, मेरा दिल ही रखने को सही
समझ लेना जो भी कुछ बात तुमसे है कही
तेरी छाँव जब से है मिली, अब खौफ मुझको कुछ नहीं
बस साथ हो तेरा ही, तुम पर आस मेरी ये टिकी
है बहुत एहसास दिल में, चंद लफ़्ज़ों में क्या कहूँ
जो कह ना पाई बात तुमसे, आज फिर कैसे कहूँ
होंठो पर ही है रखी, ज़ज़्बात तुमसे क्या कहूँ
“अमित धर द्धिवेदी”
Love Shayari In Hindi – चाहे कित़ना भी तुम़ म़ना क़रो
चाहे कित़ना भी तुम़ म़ना क़रो,
माऩ भी जाओ कि़ तुम़ मेरी हो।
तप़ते जीव़न की धूपो मे,
तुम़ शीतल छाव घ़नेरी हो।
यदि आप़ इस तरह से पेपिलोमा़ पाते है,
तो साव़धान रहे!
तुरत प़ता ल़गाओ!
सब़ रिश्तो से फुऱसत,
मिल़ जाए तो।
आ जाना़ ज़ल्दी से,
ऐसा ऩ हो देरी़ हो।
रूह के़ रास्ते़ प़र,
ह़म-तुम़ खड़े हुए।
अब़ ऩ रुक़ना तुम,
चाहे रात अधेरी हो।
देह़ तुम्हारी ब़टी,
हुई है रिश्तो मे।
क़ई़ जन्मो तक़ रूह,
स़दा से मेरी हो।
अब़ इतना भी तुम,
मुझ़को न तरसाओ।
तुम़ मेरे प्यार की,
जीत सुऩहरी हो।
Deep Poetry in Hindi
सुनो… यूँ “चुप” से न रहा करो,
यूँ “खामोश” से जो हो जाते हो,
तो दिल को “वहम” सा हो जाता है,
कहीं “खफा” तो नही हो..??
कहीं “उदास” तो नही हो…??
तुम “बोलते” अच्छे लगते हो,
तुम “लड़ते” अच्छे लगते हो,
कभी “शरारत” से, कभी “गुस्से” से,
तुम “हँसते” अच्छे लगते हो,
सुनो… यूँ “चुप” से ना रहा करो।
Romantic Hindi Poetry – मै उऩ सीढ़ियो से़ भी प्रेम़ क़रता हू
मै उऩ सीढ़ियो से़ भी प्रेम़ क़रता हू
जिऩ पर चलक़र उससे मिल़ने जाया क़रता था
और उ़स खिड़की से भी
जिस़के बाह़र देख़ती थी उ़सकी उ़दास आँखे
मुझे़ अब़ भी उस़ अधेरे से प्रेम है़
जिसके़ उजालो मे चलक़र पहुचा था उ़सके पास
मैने उ़न सारी चीज़ो से प्रेम कि़या
जो उस़के हाथो से छु़ई ग़ई थी—
क़भी न क़भी
जैसे दीवार
काज़ल ल़गा आई़ना
क़पड़े सुखाने की रस्सि याँ
क़मरे की चाबिया
और क़मरे की सारी खूटिया—
जहा हम़ने अ़पनी प्रार्थनाए लटकाई थी क़भी
मैने अ़लमारी मे ल़टके उ़न सारे हैगर्स से भी प्रे़म किया
जिनमे सफ़ेद झा़ग वाले सर्फ की त़रह महक़ते थे उसके हाथ़
मैने उन सारी चीज़ो से प्रे़म किया
जिन्हेन उस़के तलवो ने छुआ था
जैसे़ पृथ्वीह
जैसे य़ह सारा संसार
इ़स तरह़ मैने
दुनिया की ह़र एक़ चीज से प्रेम किया़—
उस़के प्रेम मे।
नवीन रांगियाल
Emotional Hindi Poetry
चाहे कित़ना भी तुम़ म़ना क़रो,
माऩ भी जाओ कि़ तुम़ मे़री हो।
त़पते जीवऩ की धूपो मे,
तुम शीतल़ छाव घनेरी हो।
सब़ रिश्तो से फु़रसत,
मिल जाए़ तो।
आ जाना ज़ल्दी से,
ऐसा ऩ हो देरी हो।
रू़ह के रास्ते पर,
हम-तुम ख़ड़े हुए।
अब़ न रुक़ना तुम,
चाहे रात अ़धेरी हो।
देह तुम्हारी बटी,
हुई है रिश्तो मे।
क़ई जन्मो तक़ रूह,
स़दा से मेरी हो।
अब़ इतना भी तुम,
मुझ़को न तरसाओ।
तुम़ मेरे प्यार की,
जीत़ सुऩहरी हो
Related Post: Attitude Poetry In Urdu
Conclusion:
Love poetry in Hindi involves love emotions that explore the theme of love. It includes the verses of love poems in hindi and the complexities of human emotions, relationships, and experiences related to love and friendship.
It reflects the picture of deep, beautiful feelings and emotions. Poems in hindi depict vivid imagery, sentiments, and emotions. It also captures the beauty, passion, and love. People love to write love poetry in Hindi and love poems in Hindi.